CAA पर पीएम मोदी ने कहा- प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई

CAA पर पीएम मोदी ने कहा- प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में सीएए पर चर्चा हुई है. यहां बार-बार ये बताने की कोशिश की गई कि अनेक हिस्सों में प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई. जो हिंसा हुई, उसी को आंदोलन का अधिकार मान लिया गया. संविधान की दुहाई देकर अलोकतांत्रिक गतिविधियां की गईं. प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई.

 

देश को गलत जानकारी की प्रवृत्ति को हमें रोकना चाहिए- पीएम मोदी

 

पीएम मोदी ने कहा, ”सीएए को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसको लेकर सभी साथियों को खुद से सवाल पूछना चाहिए. देश को गलत जानकारी और दिग्भ्रमित करने की प्रवृत्ति को हमें रोकना चाहिए. पाकिस्तान का हिंदू चाहे कहीं का भी नागरिक हो, उसकी रक्षा करना हमारा उतना ही कर्तव्य है, जितना हिंदुस्तान के किसी हिंदू या मुसलमान का. राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि हिंदुस्तान का मुसलमान जिए और पाकिस्तान का हिंदू जिए, मैं इस बात को बिल्कुल ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू, पाकिस्तान के नागरिक हैं इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करनी है. हमारे समाजवादी साथी हमें माने न माने, लेकिन अब लोहिया जी को नकारने का काम न करें.”

 

हर व्यवस्था में सुधार का हमेशा स्वागत होना चाहिए- पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने इतना महान संविधान दिया, उसमें भी उन्होंने सुधार की व्यवस्था रखी है. हर व्यवस्था में सुधार का हमेशा स्वागत होना चाहिए. अगर हम बदलाव की बात करते हैं, तो कभी कहा जाता है कि बार बार बदलाव क्यों?

 

देश की अर्थव्यवस्था सशक्त है और आगे जाने की ताकत रखती है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश में निराश होने का कोई कारण नहीं है. अर्थव्यवस्था के जो बेसिक मानदंड हैं, उनमें आज भी देश की अर्थव्यवस्था सशक्त है, मजबूत है और आगे जाने की ताकत रखती है. वहीं जीएसटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी भारत के फेडरल स्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब राज्यों की भावनाओं का उसमें प्रकटीकरण होता है. हमारा मत है कि जहां समयानुकूल परिवर्तन आवश्यक हैं, परिवर्तन करने चाहिए.

This post appeared first on The Siasat.com

Leave a comment