अमित शाह जी, ये सीरिया नहीं दिल्ली है, ‘नमस्ते ट्रंप’ से फ़ुर्सत मिल गई हो तो यहां की भी सुध ले लो : आचार्य

दिल्ली में माहौल ख़राब हो गया है या यूँ कहें की माहौल खराब किया गया है इस बात में असमंझस की स्थिति है। आज दिल्ली के एक हेड कांस्टेबल की पत्थरबाज़ी में मौत हो गयी और वहीं DCP अमित शर्मा को गंभीर चोटें आयी हैं।

दिल्ली में पत्थरबाज़ी की जा रही है, पेट्रोल पम्प फूंके जा रहे हैं घर में आग लगाई जा रही है लेकिन इसके ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

दिल्ली जल रही है, कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अब भी सलाख़ों से बाहर है और मोदी-शाह बेख़बर हैं : विनोद कापड़ी

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा- सीरिया नहीं भारत की “राजधानी” दिल्ली है ये, नमस्ते ट्रम्प से फ़ुर्सत मिल गयी हो तो यहाँ की सुध भी ले लो।

https://platform.twitter.com/widgets.js

आपको बता दें कि यह हिंसा भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद उपजी है। कपिल मिश्रा के बयान के बाद दो दिन से चांदबाग,जाफराबाद,मुस्तफाबाद सहित कई इलाकों में अशांति फैली हुई है। लेकिन आज सुबह हिंसा ने एक अलग रूप ले लिया। जिसमें जमकर पत्थरबाजी,आगजनी और गोलीबारी हुई।

कल कपिल मिश्रा ने धमकी दी आज ‘दंगे’ करवा दिए, क्या इन दंगाइयों को अमित शाह का समर्थन है? : अलका

लोकल रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई है। सिपाही रतन लाल व एंटी सीएए प्रदर्शनकारी मुहम्मद फुरकान की मौत हो गई है। भजनपुरा में CAA  समर्थकों ने एक संत की मज़ार को भी नहीं छोड़ा। पेट्रोल डालकर उनकी मज़ार में आग लगा दी।

The post अमित शाह जी, ये सीरिया नहीं दिल्ली है, ‘नमस्ते ट्रंप’ से फ़ुर्सत मिल गई हो तो यहां की भी सुध ले लो : आचार्य appeared first on Bolta Hindustan.

Leave a comment