कोरोना वायरस: हैदराबाद की IT कंपनी कॉग्निजेंट ने दफ्तर को बंद किया, घर से काम करने का आदेश!

कोरोना वायरस: हैदराबाद की IT कंपनी कॉग्निजेंट ने दफ्तर को बंद किया, घर से काम करने का आदेश!

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कॉरपोरेट कंपनियां खास सतर्कता बरतने लगी हैं।

 

आज तक पर छपी खबर के अनुसार, आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजैंट ने अपना हैदराबाद ऑफ‍िस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है।

हैदराबाद में कंपनी का ऑफिस आईटी पार्क रहेजा माइंडस्पेस के बिल्ड‍िंग 20 में हैै। इसी बिल्ड‍िंग में स्थि‍त एक और कंपनी के एक कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाया गया है।

 

कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह इस वजह से ही दफ्तर को बंद कर रही है। कंपनी ने कहा कि ऑफिस को बंद कर डिसइनफेक्शन और सैनिटेशन कराया जाएगा।

 

 

कॉग्निजेंट ने ई-मेल में कहा है, रहेजा माइंडस्पेस के बिल्ड‍िंग 20 में स्थ‍ित एक कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

 

इसलिए सतर्कता की वजह से हम बिल्ड‍िंग 20 वाले अपने दफ्तर को बंद कर रहे हैं। इसका डिसइनफेक्शन और सैनिटेशन किया जाएगा।

 

कंपनी ने साफ किया है कि अभी उसका कोई भी कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।

 

साभार- आज तक

This post appeared first on The Siasat.com

Leave a comment