Video: अकबरुद्दीन ओवैसी ने भीम आर्मी चीफ के बारे में दिया बड़ा बयान,देखिए क्या कहा ?

नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पांच बार से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन करने वालो का शुक्रिया अदा किया।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करने वालों को मेरा सलाम,जमिया के छात्रों को मेरा सलाम,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों की सरहाना करते हुए उन्हें सलाम पेश किया।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद का नाम अपने भाषण में लेकर उनका भी शुक्रिया अदा किया ओवैसी ने कहा कि बहुजन समाज से ताल्लुक रखने वाले चन्द्रशेखर को मेरा सलाम है।

ओवैसी ने कहा कि हर उस सेक्युलर ज़ेहन रखने वाले जिसने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया मैं उसको सलाम करता हूँ,गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामा मस्जिद के प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. तब उन्होंने वहां से बिना इजाजत के मार्च निकाला था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल भेजा गया था, हालांकि बाद में उन्हें सशर्त जमानत मिली।

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद भीम आर्मी प्रमुख ने जामा मस्जिद, रविदास मंदिर, गुरुद्वारे का दर्शन किया था. इसी के बाद दिल्ली से रवाना हुए थे और सहारनपुर में थाने में हाजिरी दी थी।

This post appeared first on The Inquilaab http://theinquilaab.com/ POST LINK Source Syndicated Feed from The Inquilaab http://theinquilaab.com

Leave a comment