YES बैंक में जगन्नाथ मंदिर का 545 करोड़ फंसा, कुमार बोले- भगवान को न छोड़ा, इंसान को क्या छोड़ेंगे

0 11

यस बैंक संकट के कारण आम जनता के पैसे के साथ-साथ मंदिर का चढ़ावा भी खतरे में पड़ता जा रहा है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के बाद से ही यस बैंक के खाताधारक बैंक के बाहर जुटने शुरू हो चुके है। शुक्रवार से ही लोग लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपना पैसा निकालने में लगे है।

पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर का 545 करोड़ का चढ़ावा इस बैंक में जमा है, जिसके कारण मंदिर प्रशासन व पुजारी चिंता में पड़ गए है। यस बैंक में जगन्नाथ मंदिर के करोड़ो रूपए फंसने पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा कि “देते है भगवान को धोका, इंसान को कहा छोड़ेंगे”।

https://platform.twitter.com/widgets.js

कुमार विश्वास के संकेत साफ़ है कि देश की मौजूदा सरकार कि गलत निति के कारण ये सब हो रहा है और जो लोग भगवान के पैसो की हिफाज़त नहीं कर सकते वो लोग कैसे आम लोगो के पैसो की हिफाज़त कर लेंगे।

गुजराती कारोबारी को YES बैंक संकट की थी ख़बर! पाबंदी लगने से एक दिन पहले निकाले 265 करोड़

यस बैंक में बढ़ते क़र्ज़ के कारण बैंक की कमान आरबीआई ने अपने हाथ में लेते हुए पैसे निकालने के लिए अधिकतम 50 हज़ार की सीमा तय कर दी है जिस कारण लोगो को त्यौहार के मौसम में पैसे की कमी से जूझना पड़ रहा है।

यस बैंक के खाताधारकों का कहना है कि होली का त्यौहार सर पर है। घर में सामान लाना है। बैंक के बाहर लोगो की भीड़ है, पैसे नहीं निकल पा रहे है, हम कैसे होली मनायेंगे?

The post YES बैंक में जगन्नाथ मंदिर का 545 करोड़ फंसा, कुमार बोले- भगवान को न छोड़ा, इंसान को क्या छोड़ेंगे appeared first on Bolta Hindustan.