WhatsApp में आएगा कॉन्टेक्ट शेयर करने का नया तरीका: रिपोर्ट

Facebook के पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इस साल यूजर को कई नए फीचर्स मुहैया कराए। WhatsApp द्वारा दिए नए फीचर्स को यूजर्स ने काफी पसंद भी किया। इमोजी के बाद अब चैटिंग के अंदाज को बदलने के लिए हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्टीकर्स फीचर को जारी किया। स्टीकर फीचर के बाद अब कंपनी स्टीकर्स ढूंढने के लिए सर्च फीचर एवं कस्टम स्टीकर क्रिएट करने पर काम कर रही है।
इसके अलावा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी “शेयर कॉन्टेक्ट इंफो via क्यूआर” फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर खुद की जानकारी (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) क्यूआर (QR) कोड के जरिए आसानी और तेजी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर Instagram पर मौजूद नेमटैग और Snapchat के स्नैपकोड की तरह ही काम करेगा। WABetaInfo ने अपनी साइट पर कई स्क्रीनशॉट को शेयर किया है।

Leave a comment