NRC में नाम न शामिल होने की अफवाह सुन महिला ने की खुदकुशी, मौत के बाद सामने आया सच !
गुवाहाटी : अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की सूची जारी होने से कुछ देर पहले असम के सोनितपुर जिले में एक महिला ने खुदकुशी कर ली।
घटना तेजपुर शहर से चार किलोमीटर दूर नंबर 1 दोलाबारी गांव में हुई। गांव के निवासियों ने बताया कि शायरा बेगुन ने अपने आवास के पीछे के एक कुएं में छलांग लगा दी।
कुछ ग्रामीणों ने कहा, “एनआरसी में उसका नाम होगा या नहीं इसे लेकर वह परेशान थी।” उन्होंने आगे कहा कि उसे लगा कि सूची में नाम न होने पर उसे और उसके परिजनों को बंदी गृह भेज दिया जाएगा।
सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीत कृष्णा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, “महिला मानसिक रूप से बिमार थी। हमें बताया गया कि वह कुएं में कूदी और उसने खुदकुशी कर ली। उसके परिवार के सभी लोगों के नाम एनआरसी में शामिल हैं।”
शनिवार सुबह एनआरसी की अंतिम सूची जारी कर दी गई। कुछ 19,06,657 लोगों को अंतिम सूची से बाहर रखा गया है। इनमें से 3,11,21,004 लोग भारतीय नागरिक हैं।
Syndicated Feed from hindi.siasat.com Original Link- Source