मोदी समर्थक का उकसाने वाला ट्वीट, कहा- होली में मुस्लिम महिलाओं को जबरन लगाएं रंग
दिल्ली दंगों के बाद जहां आपसी भाईचारे को बेहतर बनाने की कोशिशें की जा रही हैं, वहीं बीजेपी समर्थक लगातार लोगों को भड़काने का काम करते नज़र आ रहे हैं। ख़ुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक बताने वाले शेखर चहल नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्विटर पर एक भड़काऊ पोस्ट की है।
उसने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़का बुर्क़े में खड़ी लड़की को जबरन रंग लगाता नज़र आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शेखर ने लिखा है, “आओ मिलकर होली बनाते हैं, हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और बढ़ाते हैं”।
पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर से ही साफ़ है कि शेखर का मक़सद भाईचारा नहीं बल्कि उस नफ़रत को फैलाना है, जिसकी तपिश कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में देखने को मिली है। वह अपनी इस पोस्ट में हिंदू युवकों को इस बात के लिए उकसा रहा है कि वो इस होली में मुस्लिम लड़कियों को पकड़ कर जबरन रंग लगाएं और उनके साथ छेड़खानी करें।
दिलचस्प बात तो ये है कि ऐसी भड़काऊ पोस्ट करने वाला शेखर कोई मामूली बीजेपी समर्थक नहीं है। ट्विटर पर ही उसकी एक तस्वीर मौजूद है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नज़र आ रहा है। इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल का भाई है।
पत्रकार विनोद कापड़ी ने शेखर के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने शेखर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “मोदी के साथ फ़ोटो लगा कर घूम रहा ये भक्त खुलेआम मुसलमान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के लिए उकसा रहा है। अभी मुझे बताया गया है कि ये बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल का भाई भी है। क्या ऐसी बलात्कारी और घिनौनी सोच के लोगों के साथ आप कल महिला दिवस मनाएँगे नरेंद्र मोदी?”
मोदी के साथ फ़ोटो लगा कर घूम रहा ये भक्त खुलेआम मुसलमान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के लिए उकसा रहा है।अभी मुझे बताया गया है कि ये बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल का भाई भी है।क्या ऐसी बलात्कारी और घिनौनी सोच के लोगों के साथ आप कल महिला दिवस मनाएँगे @narendramodi ??? pic.twitter.com/ToXzo2IzKP
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 7, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के पूर्वी इलाकों में दंगे हुए हैं। ये दंगे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के उकसाने वाले बयान के बाद भड़के थे। इन दंगों में भारी जान माल का नुकसान हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई, वहीं 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए। दंगों में सैंकड़ों मकानों और दुकानों को लूटकर जलाया गया। इतने भारी नुक़सान के बावजूद बीजेपी समर्थक लोगों को उकसाने से बाज़ नहीं आ रहे।
The post मोदी समर्थक का उकसाने वाला ट्वीट, कहा- होली में मुस्लिम महिलाओं को जबरन लगाएं रंग appeared first on Bolta Hindustan.