बंद घर से आभूषण की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

7

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ कर चोर को भेजा हवालात र 4

भिवंडी ।। कौन गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में एक बंद घर से ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके फरार होने वाले चोर को कौन गांव पुलिस ने महेश 24 घंटे के अंदर पकड़कर हवालात के पीछे भेज दिया है गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ने 4 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंन गांव स्थित गांव देवी मंदिर परिसर में रहने वाले सुचित्रा संजय भोईर के बंद घर के दरवाजे का कुलूप छोड़कर अज्ञात चोर आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, झुमका, हार व सोने की चूड़ियां सहित कुल 61 ग्राम सोने के आभूषण उठा ले गए थे । चोरी की शिकायत के उपरांत मुखबिर की सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवंशी,पुलिस नाईक किरण पाटिल, पुलिस सिपाही नरेंद्र पाटिल, कृष्णा महाले आदि पुलिस टीम ने चोरी में लिप्त एक नाबालिग आरोपी जयेश चंद्रकांत पाटिल (कोनगांव) व चिंटया नरेंद्र रायबागी ( चिकणघर कल्याण) को मात्र 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर चोरी गए समस्त आभूषण बरामद कर लिया है । पुलिस नें दोनों आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं।