निज़ाम साजिद। अकोला- एनआरसी सीएए और एन पी आर के खिलाफ अकोला जिल्हाधिकारी कार्यालय पर बे मुद्दत आंदोलन का 24 व दिन
अकोला जिला अधिकारी कार्यालय पर नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे सत्याग्रह में आज नींद से जागो आंदोलन किया गया आंदोलन में दर्शाया गया कि देश मैं आर्थिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है व्यापारी परेशान दिख रहा है गरीब और गरीब हो रहा है देश के अंदर भूखमरी का आलम दिखाई दे रहा है पूरी दुनिया में भारत की इस कानून को लेकर आलोचना हो रही है पूरा देश इस कानून के खिलाफ सड़कों पर नजर आ रहा है यह देश महात्मा गांधी का देश है बाबासाहेब आंबेडकर का देश है संविधान पर निर्धारित देश है। सत्याग्रह आंदोलन के मार्फत सरकार को चुनौती दी गई है कि इतने बड़े बड़े मुद्दों को एक बाजू में रखकर नागरिक संशोधन कानून को लाने की क्या आवश्यकता आन पड़ी इन सवालों के जवाब जनता को सरकार जरूर दें इस तरह की अपील आंदोलनकारियों ने सरकार से कर अकोला जिलाधिकारी कार्यालय पर जेएसएस के ज़रिए सत्याग्रह आंदोलन में नींद से जागो आंदोलन कर नागरिक संशोधन कानून का विरोध दर्शाया गया इस आंदोलन में अर्शिया अंजुम,रज़िया शेख,शाइना अंजुम,रेखा चौहान,सीमा तायड़े,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद राशिद,अहमद शेख,मोहम्मद जावेद,सिराजी, तनवीर अहमद खान,इसरार शाह आसिफ अहमद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।