नांदेड पोलिस की जगा जाग नका बंदी कई गाड़ियों की छानबीन!
नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक संजय जाधव,अपर पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे, नांदेड पुलिस उपाधीक्षक अभिजात फसके पेट्रोलिंग पर !
नांदेड . 31,दिसंबर,2018 ( नईम खान ) नांदेड समेत देश में साल 2018 की समाप्ति और साल 2019 की शुरुवात रात 12 बजते ही हर तरफ मौज मस्ती का माहोल नज़र अता है जिसके कारन कई लोग अनलिमिटेड दारू पीकर या तो अक्सिडेंट का शिकार होते या आउट ऑफ़ कंट्रोल होकर एकदूसरे के साथ मारपीट करने लगते है! इन सभी बातों को दिहांन में रखकर नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री संजय जाधव ने शहर में जगा जगा नका बंदी कर टिबल सीट मोटर साईकिल सवारों के खिलाफ़ करवाई के आदेश देते हुवे खुद भी अपर पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे, नांदेड पुलिस उपाधीक्षक अभिजात फसके के साथ नांदेड के अलग इलाखों में पेट्रोलिंग करने निकल गए!नांदेड के चैतानीय नगर एअरपोर्ट पर पोलिस की ज़बरदस्त नका बंदी में कई टिबल सीट मोटरसाईकिल सवारों को रोका गया!नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री संजय जाधव के उत्कुष्ट कार्य की पहेल से नांदेड में टिबल सिट एंव नशा शराब पीकर गाडी चलाने वालों के खिलफ़ देर रात तक करवाई के मामले दर्ज होने की संभवना जताई जा रही