नए CVC की नियुक्ति पर कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल- ‘क्या छुपा रहे हो जो अपने आदमी को इस पोस्ट पर बिठा रहे हो’
कांग्रेस ने संजय कोठारी को मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया को पूरी तरह गैरकानूनी करार देते हुए बुधवार को कहा कि इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाना चाहिए और सीवीसी के चयन का काम नए सिरे से शुरू होना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार सीवीसी के पद पर अपना ‘रबर स्टैम्प’ चाहती है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में सीवीसी एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्थान है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रमुख निगेहबान है। इसलिए ये जरूरी है कि इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति ऐसे व्यक्ति की हो जिसकी ईमानदारी सवालों से परे हो। नियुक्ति की प्रकिया भी पारदर्शी होनी चाहिए।”
भाजपा सरकार ऐसा क्या छिपाना चाहती है, जो वो CVC के रूप में अपना आदमी नियुक्त करना चाहती है : @ManishTewari pic.twitter.com/wQG13D1hyQ
— Congress (@INCIndia) February 19, 2020
कांग्रेस सांसद ने दावा किया, ‘‘सर्च कमिटी में सरकार के एक प्रमुख अधिकारी सदस्य थे और वो सीवीसी पद के लिए आवेदक भी थे। बाद में उन्होंने खुद को इस समिति से अलग किया। कोई आवेदक ही कैसे सर्च कमेटी में हो सकता है?” उन्होंने यह दावा भी किया, ‘‘ संजय कोठारी आवेदक नहीं थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने तुगलकी फरमान जारी किया और सीवीसी के तौर पर उनकी नियुक्ति कर दी गयी। दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।” मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी जिसको दी गयी है, उसकी नियुक्ति की प्रक्रिया ही पूरी तरह से गैरकानूनी है। इस तरह से तो चपरासी की नियुक्ति भी नहीं हो सकती।” उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या हम बनाना रिपब्लिक में रह रहे हैं? सरकार ऐसा क्या छुपाना चाहती है कि सीवीसी उनका आदमी होना चाहिए?”
No rules and regulations were followed, not even a peon is appointed this way. Are we living in a democracy or a banana republic and what is the Government trying to hide that they need 'their' man as the CVC: @ManishTewari pic.twitter.com/1QGlvDkPaj
— Congress (@INCIndia) February 19, 2020
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सीवीसी और सतर्कता आयुक्त को नियुक्त करने की पूरी प्रक्रिया को रद्द कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होनी चहिए।” उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार के पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है इसलिए वो चाहते हैं कि सीवीसी के पद पर उनका रबर स्टैम्प होना चहिए।” यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस नियुक्ति को अदालत में चुनौती देगी तो तिवारी ने कहा, ‘‘ मामला इतना संगीन है कि इस पर चुनौती बनती है और सारे विकल्प खुले हुए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि विशेषाधिकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नियुक्ति की प्रक्रिया के सवालों को बहुत बुलन्द तरीके से उठाया था।”
बता दें कि राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी को अगला मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने किया है। इसके साथ ही समिति ने बहुमत के फैसले से सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को नया मुख्य सूचना आयुक्त चुना है। वो पहले सूचना एवं प्रसारण सचिव भी रह चुके हैं।