दिल्ली हिंसा : दंगाइयों ने BJP नेता अख़्तर रज़ा का भी घर फूंका, बोले- पार्टी ने नहीं की कोई मदद
देश की राजधानी दिल्ली दंगों की आग से झुलस रही है। अभी भी दिल्लीवासी दंगों की अफवाहों के बीच अपनी रात गुज़ारने को मजबूर हैं। दंगों में मौत के आंकड़े समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं।
जब कई लोगों के घर आग लगाई जा रही है तो इसी बीच हिंसक भीड़ ने भागीरथी विहार नाला रोड के पास स्थित अख़्तर रज़ा के घर को भी आग के हवाले कर दिया।
अख़्तर रज़ा ने उस वाक़ये को याद करते हुए कहा है, ”वे लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे। शाम के क़रीब सात बज रहे थे जब उन्होंने हमारी तरफ़ पत्थर फेंकना शुरू किया। मैंने मदद के लिए पुलिस को फ़ोन किया लेकिन पुलिस ने मुझे यहां से जाने के लिए कहा। हम किसी तरह यहां से भागने में कामयाब रहे। लेकिन उन्होंने मेरा घर जला दिया।”
हरियाणा मंत्री बोले- दंगे तो होते रहते हैं, कुमार बोले- दंगे नहीं होंगे तो तुम जैसे की दुकान कैसे चलेगी
अख़्तर रज़ा बीते पाँच सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ”बीजेपी से किसी ने मुझसे हिंसा के बाद संपर्क नहीं किया। किसी का फ़ोन नहीं आया। किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली।”
दंगा किसी को नहीं छोड़ता चाहे वो नेता हो या अभिनेता, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो दंगाई भीड़ सिवाए दंगे के ना कुछ करती है और न कुछ जानती है। अख्तर रज़ा की शिकायत अपनी पार्टी से भी है की किसी ने दंगे में उनके घर जल जाने के बाद कोई खबर क्यों नहीं ली?
The post दिल्ली हिंसा : दंगाइयों ने BJP नेता अख़्तर रज़ा का भी घर फूंका, बोले- पार्टी ने नहीं की कोई मदद appeared first on Bolta Hindustan.