एमआईएम ने जशने ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर हॉस्पिटल में फ्रूट वितरण किया
अमरावती :जशने ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन अमरावती (एमआईएम) की ओर से अब्दुल नाज़िम साहब की क़यादत मैं फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। डफरिन हॉस्पिटल अमरावती में सभी पेशंट और वह के स्टाफ व वहा मौजुद गरीबों को फ़ल वितरण किया गया। जिसमें सैफ, किवी, अनार, पपीता, तरबूज़, चिकू, संतरा, पारले जी बिस्किट, सभी को फ्रूट की एक एक थैली का वितरण किया गया इस ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर अब्दुल नाज़िम ने कहा कि हमारे प्यारे नबी बीमारों की अयद्दत (मुलाकात) को जाते थे, इसी सुन्नत को हम भी ज़िंदा करते हुए इस मुबारक मौके पर मरीज़ों में हर साल फ्रूट तकसीम करते है, एमआईएम ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर स्वगत गेट या फ्लेक्स लगाने की बाजय मरीज़ों में फ्रूट तकसीम करती है.
अब्दुल नाज़िम साहाब ( अमरावती एम आय एम नगरसेवक गटनेता) AIMIM अमरावती कौर कमेटी हिदायत खान, सलाहहुद्दीन खान, अतीक नवाब , अहद क़ाज़ी, शाहिद सिद्दिक़ी, शहज़ाद खान, मो.शफीक, इमरान खान,अमरावती एमआयएम नगरसेवक (नगरसेवक )हाजी मुशताक खान, अफ़ज़ल हुसैन (नगरसेवक), शेख मोहम्मद इमरान, (नगरसेवक), मो.साबिर (नगरसेवक), अब्दुल खालिक भाईसाहब,(नगरसेवक) सैय्यद मंसूर ,मो.अकील पहलवान, समीर शाह, एमआयएम अमरावती नगरसेविका रूबीना तबसुम हारून अली (नगरसेविका), रज़िया खातून इक्रमोद्दीन (नगरसेविका), साहेब बी कयूम शाह (नगरसेविक), नसीम बनो मो.अकील पहलवान (नगरसेविका), नजबुन्निसा सैय्यद महमूद (नगरसेविका) अमरावती पदाधिकारी मो. काशिफ (अमरावती युथ अध्यक्ष )अब्दुल हमीद (कामगार सेल अध्यक्ष) अहमद शाह (समाजसेवक),सैय्यद आसिफ (मीडिया प्रभारी) मो.तौसीफ, शालाम शाह, शरफु पेंटर, मो.जाकिर, वहीद खान, निसार कुरेशी,शेख दानिश , शेख मजीद( लड्डूवाले ) शेख आसिफ (चाचा), शेख शोएब, अनीस शाह, शेख ज़फर,शेख तौसीफ , महीम शाह, अदीम इकबाल,सैय्यद नोशाद, रिज़वान शाह,सभी अमरावती के एक्टिव कार्यकर्त्ता मौजूद थे।