अकोला डाक्टर्स प्रिमियर लीग का फाइनल मुकाबला जिता आई एम ए (IMA) अकोला ने

(सैय्यद असरार हुसैन अकोला)|
स्थानीय शास्त्री स्टेडियम पर खेले गए दो दिवसीय ए. डी. पी. एल टूर्नामेंट के फाइनल में यूनिटी क्रिकेट क्लब को हराकर आई एम ए (IMA) अकोला ने खिताब अपने नाम किया
इस टूर्नामेंट में चार टीम, आई एम ए (IMA) अकोला, आई डि ए अकोला, सिंघम 11 और युनिटी क्रिकेट क्लब अकोला ने भाग लिया.
टूर्नामेंट के पहले दिन हर टीम ने तीन लीग मैच खेले. जिस में आईएमए ने 3, IDA ने 2, और सिंघम 11 ने 1 मैच में विजय प्राप्त की. यूनिटी तीनों मैच हार गयी.
दूसरे दिन कौलीफायर राउंड खेले गए जिसमें IMA ने IDA को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली और यूनिटी क्रिकेट क्लब, सिंघम और IDA को हराकर फ़ाइनल मे जगह बनाने में सफल रही.
फ़ाइनल मुक़ाबले में IMA ने 10 ओवर में 120 रनों का पीछा करते हुए डॉ इक़रार राजा की अर्धशतकीय पारी की मदद से फ़ाइनल मैच जीत लिया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में यूनिटी क्रिकेट क्लब अकोला के खिलाड़ियों ने योगदान दिया.