अकोला: जेएसएस का मेमो ट्रेन में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ अनोखा आंदोलन।

निज़ाम साजिद: अकोला-देश भर में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर आंदोलन शुरू है और पूरे देश में संविधान को बचाने की कोशिशें शुरू है एनआरसी सी ए ए और एनपीआर को लेकर चिंता दिखाई देती है जिसका निषेध पूरा भारत कर रहा है इसी कानून के खिलाफ में आज जन सत्याग्रह संगठन ने अनोखा आंदोलन किया ये आंदोलन मेमो ट्रेन में कर निषेध दर्ज किया इस ट्रेन को डेमो की शक्ल में भुसावल से नारखेड़ की ओर रवाना किया गया जिसकी खबर जेएसएस को प्रसार माध्यम से मिली

और पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वह इस ट्रेन में एनआरसी सी ए ए और एनपीआर के निषेध में मुक आंदोलन करेंगे संगठन के पदाधिकारियों ने टिकट निकालकर ट्रेन में मूक निषेध आंदोलन किया जिसमे आंदोलनकारियों ने अपने हाथ मे तिरंगा और नागरिकता संशोधन कानून के निषेध वाले प्लेकार्ड रखे थे जिसपर ट्रेन में सवार सभी यात्रियो का ध्यान आकर्षित हुआ इस आंदोलन की शांति को देखकर की इस आंदोलन में सभी यात्रियो की परेशानी को देख किसी भी प्रकार की घोषणा बाज़ी नही हुई

बल्कि संविधान को बचाने की बात हो रही थी जिसके कारण कही यात्रि इस आंदोलन में सहभागी हुये और सभी ने एन आर सी,सी ए ए और एन पी आर का विरोध किया इस आंदोलन में आसिफ अहमद खान,राहुल रंधवे, स्वप्निल माडले,संतोष,रवि शिरसाठ, इरफान खान,हैदर शाह,आसिफ खान,सय्यद राशिद,शेख सादिक,उस्मान शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।